अमेठी: दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज दोपहर घर के पीछे के रास्ते घर में घुसे दो चोर बक्से से कीमती जेवर चुराने लगे. खटपट की आवाज सुन महिला जब अंदर गई तो दोनों चोर महिला को धक्का देकर मौके से फरार हो गए।महिला ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।महिला के मुताबिक करीब दो लाख रूपर का जेवर चोर लेकर फरार हुए हैं.
दरअसल यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे तिवारी गांव का है. जहां गांव की रहने वाली प्रीति कि घर के बाहर ही छोटी सी दुकान है. प्रीति आज दोपहर करीब 12 बजे दुकान में बैठी थी इसी बीच घर के पीछे के रास्ते से दो चोर घर में घुसे और बक्से में रखा कीमती सामान चुराने लगे. खटपट की आवाज सुन प्रीति जैसे ही घर में घुसी दोनों चोर उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए. प्रीति ने जब बक्से को देखा तो उसमें से सारे कीमती जेवर गायब थे.
प्रीति ने तत्काल घटना की जानकारी बाजार शुकुल पुलिस को दीसूचना मिलते ही बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पीड़िता प्रीति के मुताबिक बक्से से चांदी का पवजेब,दो हाथ फूल करधन और सोने का सामान कर लेकर चोर भागे हैं जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है. महिला का पति सचिन मजदूरी करता है और वह अपनी मां की दवा लाने बाजार शुकुल बाजार गया था.