जसवंतनगर/इटावा : बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला तौर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर लिए.वारदात की जानकारी होते ही गांव में दहशत और सनसनी फैल गई.
गांव निवासी हाकिम सिंह बघेल की पत्नी रामा देवी ने बताया कि गुरुवार रात वह अपनी बेटी के साथ गांव में चल रही रामलीला देखने गई थीं.करीब रात 12 बजे जब वे घर लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और बक्सा खुला पड़ा था और उसमें रखे सोने-चांदी के सभी आभूषण गायब थे.
रामा देवी ने पुलिस को बताया कि चोर सोने का लगभग डेढ़ तोला वजनी मंगलसूत्र, आधा-आधा तोला की दो सोने की अंगूठियां, 250-250 ग्राम वजनी चांदी की तोड़िया और करधनी चोरी कर ले गए. सभी आभूषण एक बैग में रखकर बक्से में बंद थे। उनका कहना है कि चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया.चोरी गए सामान की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है.
सूचना मिलते ही बलरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए.पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरों के बारे में सुराग तलाशने की कोशिश की.पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.इस घटना से गांव के लोग दहशत में हैं और पुलिस से शीघ्र खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं.