जबलपुर में बड़ी वारदात टली! देशी कट्टा और पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे. जहां मुखबीर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने इन आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा डी.पी.एस.चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना घमापुर एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपियों को 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल एवं 3 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है.


थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार पिस्टल रखे बेचने की फिराक में देवताल तालाब के पास खड़ा है जो हाथ में कैरी बैग लिये है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.

देवताल तालाब के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में गुलाबी रंग की कैरी बैग लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम महेन्द्र कुमार नामदेव उम्र 46 वर्ष निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे राईट टाउन मदनमहल बताया जो तलाशी लेने पर कैरी बैग में 2 देशी कट्टा रखे मिला, चैक करने पर दोनों देशी कट्टे में 1-1 कारतूस लोड होना पाया गया.

आरोपी महेन्द्र कुमार नामदेव के कब्जे से 2 देशी कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिस्टल लिये सिद्धबाबा पहड़िया मैदान के पास घूम रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति दिखा जे पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.

जिसने पूछताछ पर अपना नाम शैलेष उर्फ डिम्पी राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिछैल तिराहा रज्जन डेयरी के पास घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में दाहने तरफ देशी पिस्टल खोसे मिला, देशी पिस्टल को चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया. आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाहीविरूद्.

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी शैलेष उर्फ डिम्पी राजपूत शातिर अपराध प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध पूर्व से थाना घमापुर में 28 अपराध , हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, आदेश का उल्लंघन, नकबजनी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, आर्म्स एक्ट, के अपराध पंजीबद्ध है.

उल्लेखनीय भूमिका,आरोपियों का अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्यसेन, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश महात्रे, विनय सिंह एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा तथा थाना गढ़ा के उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक बालमुकुन्द, राजकुमार बघेल एवं थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डे, आरक्षक विजय, कृष्णचंद की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements