जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नए साल की पहली रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 4 में से 3 बाइक सवारों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
यातायात नियमों की अनदेखी पड़ी भारी : जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी लावकेरा स्टेट हाईवे पर बीती देर रात यह सड़क हादसा हुआ है. चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मना कर घर लौट रहे थे. चारों तपकरा कि ओर लवाकेरा के तरफ जा रहे थे. इस बीच ग्राम समडमा के पास सड़क किनारे खड़ी खराब ट्रक से बाइक सवार जाकर टकरा गए.
बाइक सवार 4 में से 3 युवकों की मौत : हादसे में 4 में से 3 बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. सड़क पर खडी खराब ट्रक से पीछे से टकराने का फौरन बाद ही तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी.
बीती रात तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास बाइक पर सवार चार युवक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की स्थिति काफी गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में उसका ईलाज चल रहा है : ठाकुर खोमराज सिंह, प्रभारी, तपकरा थाना
पुलिस ने की मृतकों की पहचान : तपकरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस सड़क हादसे में मृत युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. मृतकों में एलेन्स तिर्की उम्र 18 वर्ष निवासी खरीबहार थाना तुमला, दीपसन टोप्पो उम्र 18 वर्ष निवासी बांसाझाल थाना तपकरा, रोहित चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी बासाझाल थाना तपकरा के हैं. वही घायल अदित्य बड़ा उम्र 18 वर्ष बासाझाल थाना तपकरा का रहने वाला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हादसे के संबंध में आगे की कार्रवाई में जुटी है.