मऊगंज : जिले के हनुमना में किसानों और कृषि विभाग के एसडीओ के बीच विवाद ने जोर पकड़ लिया है.किसानों से अभद्र भाषा में बात करना कृषि अधिकारी को भारी पड़ गया। मामला विपणन सहकारी समिति का है, जहां लंबे समय से किसान खाद वितरण में गड़बड़ी और अव्यवस्था को लेकर परेशान चल रहे थे.
जानकारी के अनुसार, समिति में कई दिनों से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही थी. इस कारण ग्रामीणों को सुबह से शाम तक लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था.इसी बीच जब कृषि विभाग के एसडीओ रवि सिंह बघेल मौके पर पहुंचे तो किसानों ने उनसे समस्या बताने की कोशिश की.लेकिन समस्या सुनने के बजाय अधिकारी ने किसानों से “रे” और “तू” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बातचीत शुरू कर दी.
अधिकारी का यह व्यवहार किसानों को रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें तुरंत घेर लिया। गुस्साए किसानों ने साफ कहा कि वे किसी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं, बल्कि अन्नदाता हैं और उनसे सम्मानपूर्वक बात की जानी चाहिए.उन्होंने एसडीओ को खरी-खोटी सुनाते हुए यह भी कहा कि अधिकारियों का काम समस्याओं का समाधान करना है, न कि किसानों का अपमान करना।
करीब दो मिनट तक चले इस हंगामे के बाद जब माहौल बिगड़ने लगा तो एसडीओ रवि सिंह बघेल को झुकना पड़ा.उन्होंने मौके पर ही हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगी.इस दौरान मौजूद किसानों ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि घटना 3-4 दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोग अधिकारी के व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.किसान संगठनों ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और कहा है कि किसानों की मेहनत और सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.