Left Banner
Right Banner

नदी में मस्ती करते हुए दिखा नर हाथी, रोमांचक नजारा देखने के लिए लगी भीड़, देखें वीडियो व तस्वीरें

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बुधवार की सुबह रोमांचक नजारा देखने को मिला. जंगल से भटककर एक जंगली नर हाथी सीधे चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के निकट पहुंच गया. यहां कैलाशपुरी वन बैरियर के सामने स्थित गेरुआ नदी में हाथी उतर गया और मस्ती करने लगा.

करीब सुबह 7 बजे से हाथी नदी में नहाता और खेलता रहा. इस दौरान राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मोबाइल कैमरे से उसकी तस्वीरें और वीडियो कैद कर लिए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जंगली हाथी को पहली बार इतने नजदीक देख लोग बेहद उत्साहित और रोमांचित रहे.

कई लोग बैराज-लखीमपुर मुख्य मार्ग पर अपनी बाइक और गाड़ियां रोककर हाथी की हरकतें देखने लगे. नदी किनारे खड़े लोग उसकी मस्ती का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए.

डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कतर्नियाघाट और आसपास के जंगलों से हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रही है. कभी-कभी ये हाथी जंगल छोड़कर खेतों और गांवों की तरफ भी चले आते हैं। इसे देखते हुए गजमित्रों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो.

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उनकी गतिविधियों के बारे में तुरंत सूचना दें.

Advertisements
Advertisement