Left Banner
Right Banner

इटावा : प्रेमिका की शादी से नाराज प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सहेली बनी बंधक

इटावा : शहर में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है. वहीं, परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी है.

दरअसल, इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला बेरून कटरा साहब खां में रहने वाले 24 वर्षीय ऋतिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ऋतिक को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिवार के लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेमिका की शादी होने से था नाराज

जानकारी के मुताबिक ऋतिक डिग्री कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था. वहीं, पढ़ाई के दौरान उसे कॉलेज की एक लड़की से प्यार हो गया और कुछ दिनों में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी, जिससे नाराज ऋतिक ने शादी के 2 दिन बाद ही लड़की को फोन के माध्यम से जानकारी दी कि वह फांसी लगाने जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही लड़की ने अपनी सहेली को इसकी जानकारी दी. जबतक लड़की की सहेली ऋतिक के घर पर पहुंचती तब तक ऋतिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने सहेली को बंधक बना लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement