गिर सोमनाथ में घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, झोपड़ी में सो रहे बच्चे को उठा ले गया; बाग में मिला शव

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तेंदुए के हमले में 2 साल के बच्ची की मौत हो गई. बच्चे का शव से 500 मीटर दूर आम के बाग में मिला है. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे के बाद इलाके में डर और गम का माहौल है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

गिर सोमनाथ जिले के ऊना तालुका के भाचा गांव की एक झोपड़ी में सो रहे 2 साल के बच्चे को देर रात एक तेंदुआ उठा ले गया. जिसके शव अगले दिन घर से 500 मीटर आम के बाग से मिला है. मृतक बच्चे की पहचान राजवीर भूपतभाई सोलंकी के रूप में हुई है, जो मात्र दो साल का था. घटना वाली रात करीब एक बजे तेंदुए ने खुली झोपड़ी में सो रहे राजवीर पर अचानक हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया.

आम के बाग में मिला बच्चे का शव

हमले से घबराए राजवीर के पिता तुरंत तेंदुए के पीछे दौड़े. हालांकि, वह अपने बच्चे को बचा नहीं पाए. तेंदुए ने राजवीर की नोंच-नोंच कर बेरहमी से मार डाला और फिर उसका शव आम के बाग में छोड़कर चला गया. स्थानीय लोगों ने जैसे ही बच्चे के शव को देखा वह काफी घबरा गए. वह उसे तुरंत लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. तेंदुए ने बच्चे की गर्दन पर घातक घाव कर दिए थे, जिससे उसकी मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद गांव में डर और गम का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही जशाधार रेंज वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में गम और डर का माहौल है. यहां पिछले 35 सालों से गांव वाले झोपड़ी में रह रहे हैं.

Advertisements