Vayam Bharat

डरते-डरते खंडहर में घुसा शख्स, दीवार पर हाथ लगाते ही चमक गई किस्मत!

बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस उम्मीद में होते हैं कि ऊपरवाला कोई चमत्कार कर दे और वे एक झटके में अमीर बन जाएं. कुछ लोग लॉटरी का सहारा लेते हैं, तो कुछ मेटल डिटेक्टर लेकर खंडहरों में छिपे और गड़े खजाने की खोज में निकल पड़ते हैं. फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें एक शख्स डरते-डरते एक वीरान पड़े जर्जर मकान में घुसता है और दीवार पर हाथ रखते ही उसकी किस्मत चमक जाती है. कहने का मतलब, वहां उसे ऐसा खजाना हाथ लगता है कि जिसकी उसने भी कल्पना नहीं की थी.

Advertisement

मेटल डिटेक्टर के इस्तेमाल से अचानक गड़ा हुआ खजाना मिलने का दृश्य रोमांचक तो लगता है, पर ऐसा होना बहुत दुर्लभ है. वायरल हो रहे वीडियो में आप मेटल डिटेक्टर के साथ एक शख्स को वीरान पड़े टूटे मकान में घुसते हुए देख सकते हैं. इसके बाद वह दीवार को मशीन से स्कैन कर पता लगाता है कि क्या वहां कोई खजाना छुपा है. इसी बीच, जैसे ही वह पिलर के पास मेटल डिटेक्टर को ले जाता है उसमें से बीप-बीप की आवाज आने लगती है. फिर जो कुछ भी होता है, उसे देखकर यकीन मानिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

वीडियो में आप देखेंगे कि पिलर तोड़ते ही अंदर से मेटल का मटका निकलता है, जिसमें ढेर सारे डॉलर रखे हुए होते हैं. इसके अलावा कानों की बालियां भी मिलती हैं. वायरल हुई क्लिप में कुल मिलाकर शख्स एक झटके में लाखों का मालिक बनते हुए नजर आ रहा है. @jackcharlesefaisca इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.  

हालांकि, वीडियो में दिखाए गए खजाने की सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल है, क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं. नहीं समझे, ये स्क्रिप्टेड भी हो सकता है. जैसा कि वीडियो पोस्ट पर कई लोगों ने इसकी आशंका भी जताई है. कुछ लोगों का कहना है कि अगर इसे एकबारगी सच भी मान लिया जाए, तो नमी से भरपूर जगह पर भी नोट बिल्कुल सुरक्षित कैसे है.

एक यूजर ने सवाल किया, दीवार के पीछे सालों से बंद होने का बाद भी नोट इतने कड़क कैसे? दूसरे ने कहा, दीवार पर हाथ रखते ही भाई की तो किस्मत चमक गई. एक अन्य यूजर ने लिखा, वीडियो पर लाइक कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने का अच्छा तरीका ढूंढा है.

Advertisements