कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में शनिवार की रात एक युवक नशे की हालत में भट्टी में पक रहे दूध की कड़ाही में गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बताया जाता है कि कानपुर के किदवई नगर चौराहे के पास हरि ओम स्वीट्स की दूकान पर दूध की कड़ाही के पास से नशे की हालत में सुमेरपुर जिला हमीरपुर निवासी मनोज कुमार आया. इस दौरान उसने दूध की कड़ाही में हाथ दे दिया, जिससे कड़ाही उसके ऊपर ही पलट गई. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर मौके पर बाबू पुरवा थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक मनोज को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
मृतक की मां ने बताया बेटा कानपुर में अकेले रहता था और शनिवार की रात में दुकान पर नाश्ता करने गया था. उसके ऊपर दूध की कड़ाही कैसे गिरी ये नहीं मालूम. सुबह पुलिस ने बताया कि वो मर गया है. वहीं, दुकान मालिक जितेंद्र साहू का कहना है वो शाम से ही नशे की हालत में था. दो बार दुकान की तरफ आया तो हम लोगों ने भगाया भी.
इसके बाद वह फिर कहीं से आ गया. हम दुकानदारी में व्यस्त थे. तभी उसने कड़ाही में हाथ मारा, जिससे कड़ाही गिर गई. इसके बाद हम लोगों ने उसके ऊपर पानी भी डाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे एंबुलेंस से उर्सला ले गई, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इधर, इस मामले में पुलिस ने मीडिया सेल पर प्रेस नोट जारी करके यह स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में मृतक युवक खुद दूध की कड़ाही के पास पहुंच गया था. जिससे कड़ाही उसके ऊपर गिर गई और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में भी कैद हो हुई है.