फर्ज़ी पहचान बनाकर रिश्ते का झांसा, दो आधार कार्ड देख लड़की रह गई हैरान..

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के चिमनगंज थाना पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया जिसमें एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया. युवक एक युवती को झांसे में लेकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. युवती को लगता था युवक उसके साथ शादी करेगा. लेकिन वह उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब उसने युवक के दो आधार कार्ड देखे. जिसमें यह युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समाज का निकाला. युवक का असली नाम शाहरुख खान है. जिसके बाद युवती ने थाना चिमनगंज पहुंचकर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया.

Advertisement

चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से एक युवक ने योगेंद्र वाडिया बनकर दोस्ती की थी. शुरुआत में युवक युवती से मिलता रहा लेकिन उसने बाद में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. शाहरुख हिंदू लड़कों की तरह ही रहता था और वह जब भी युवती से मिलने जाता तो माथे पर तिलक लगाकर जाता था, जिससे युवती को कभी उसके बारे में कोई शक नहीं हुआ.

शाहरुख छिपाता रहा अपनी पहचान

कुछ दिनों पहले जब युवती ने युवक कि जेब से दो आधार कार्ड देखे तो वह घबरा गई. क्योंकि दोनों ही आधार कार्ड योगेंद्र के थे, लेकिन एक पर उसका नाम योगेंद्र वाडिया लिखा था, दूसरे पर शाहरुख पिता सलीम खान निवासी विनोद मिल की चाल लिखा था. दो आधार कार्ड देख जब युवती ने योगेंद्र से बात की तो पहले तो वह अपनी पहचान छिपाता रहा, लेकिन बाद में उसने यह मान लिया कि उसका असली नाम शाहरुख खान ही है.

शादी का देता रहा झांसा

युवती ने बताया कि शाहरुख उसको शादी करने के लिए लगातार झांसा देता रहा और उससे शारीरिक संबंध भी बनाएं. युवती को पता नहीं था कि शाहरुख ने किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया है. युवती को जब पहचान छिपाकर धोखा देने वाले शाहरुख की सच्चाई पता चली तो उसने तुरंत शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कराया और चिमनगंज थाना पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार भी कर लिया.

धर्मांतरण करने का बनाया दबाव

युवती ने आरोप लगाया कि शाहरुख की सच्चाई सामने आने के बाद उसका व्यवहार बदल गया था. वह पिछले काफी दिनों से मेरे साथ मारपीट करते हुए धर्मांतरण करने का दबाव बना रहा था. जब मैंने विरोध किया तो शाहरुख ने मुझे मारा पीटा और मेरे सारे रुपए भी छीन लिए इन रुपयों से वह जुआ खेलता था.

चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि इस मामले में युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है.

Advertisements