सीवान : जहरीले रसल वाइपर को अजगर समझकर खेलने लगा शख्स, फिर जो हुआ….

सीवान : बिहार के सीवान में सांप से खेलने और शरारत करने के दौरान एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई. घटना सीवान जिला के रधुनाथपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान गभीरार निवासी कृपाल शाह के रूप में की गई है.

 

अजगर समझकर सांप से खेलने लगा मृतक

परिजनों ने बताया कि मृतक गांव में ही भुजा भुजने वाले गोसार के पास खड़े थे, तभी पास में रखे जलावन और लकड़ी में एक अजगर सांप का बच्चा दिखा. असल में वह जहरीला रसल वाइपर सांप था. जिसे मृतक ने पकड़कर नचाकर घुमाने लगा. वहां मौजूद ने लोगों ने कई बार उन्हें सांप को छोड़ देने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. जिसके बाद जब उन्होंने सांप को जमीन पर छोड़ा, तो गुस्से में सांप ने डस लिया.

इसके बाद मृतक के हाथों से खून बहने लगा तो परिजनों ने उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है.

Advertisements
Advertisement