अंबिकापुर : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

अंबिकापुर : पहले शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। इसके बाद मांग में सिन्दूर व मंगलसूत्र पहनाकर विवाह कर लेने का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ महीने बाद जी भर जाने पर उसे गाली-गलौज व मारपीट कर अपने पास से भगा दिया.

Advertisement

पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी. पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 31 जनवरी को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.वह पुलिस को बताई कि 3 वर्ष पूर्व एक युवक से जान पहचान हुई थी.

युवक पीडि़ता के बगल के मकान में रहता था। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे.वर्ष 2024 में युवक पीडि़ता से शादी करने का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जबरन पीडि़ता के घर में आकर दुष्कर्म करता था. अगस्त 2024 में युवक पीडि़ता के मांग में सिन्दूर व मंगलसूत्र पहनाकर विवाह कर लेने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा.

कुछ महीने बाद जी भर जाने पर युवक पीडि़ता को गाली-गलौज व मारपीट कर अपने पास से भगा दिया और रखने से इंकार कर दिया.पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 82, 296, 351(2), 115(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मुकेश पटवा पिता देवनंदन उर्फ दयाशंकर पटवा उम्र 30 निवासी सुलसुली थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.

कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक बृजेश राय, अतुल सिंह, देवेंद्र पाठक, आनंद गुप्ता, अमित विश्वकर्मा,  सक्रिय रहे.

Advertisements