राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 12 के ईएसआई डिस्पेंसरी के पास आग की लपटों में घिरे एक युवक को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन आग बुझाया, लेकिन युवक पूरी तरह झुलस चुका था. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को एंबुलेंस से पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया
आग की लपटो में झुलसे युवक का नाम समीर दास पुत्र आनंद दास है, जो गांव चौड़ा के नोबेल बैंक के पीछे रहता है. वह ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है. प्रत्यक्षदर्शिओ का कहना कि समीर ने एक घंटा पहले अपना ई रिक्शा ईएसआई डिस्पेंसरी के पास खडा कर चला गया था, जब वह लौटा और तो आग लगा लिया. आग लपटों को देख हम लोग दौडे़ और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. जब तक आग को बुझाया, तब तक वह काफी झुलस चुका था. शेखर का कहना है आग किसी ने नही लगाया. उसने ही सने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी
घायल युवक को दिल्ली किया गया रेफर
इस मामले की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 24 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. आग को बुझाने के बाद घायल समीर दास को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.