न्यूयार्क दुनिया में जितने भी लोग हैं, उनकी अपनी-अपनी पसंद-न पसंद होती है, जिसके अनुसार वो आचरण करते हैं। कई बार लोगों के शौक इतने अजीब होते हैं कि उसके बारे में सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. ये शौक कब पागलपन में बदल जाएं, कोई नहीं जानता. अब ग्रीस के एक आदमी को ही ले लीजिए। वो एक रात चुपके से अपने पड़ोसी के घर में घुसा. वहां उसने जो किया, वो जानकर कोर्ट ने उसे 1 महीने की जेल की सजा सुना दी.
एक रिपोर्ट के अनुसार 28 साल का एक शख्स अजीब वजह से जेल पहुंच गया। उसे Thessaloniki कोर्ट ने सजा सुनाई है। सजा है कि वो 1 महीने जेल में रहेगा और उसे अपनी थेरापी भी करानी होगी. अब जब बात थेरापी की है तो जरूर उसे कोई समस्या होगी। दरअसल, ये व्यक्ति एक रात अपने पड़ोसी के घर चोरी-छुपे घुसा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फुट फेटिश का है हिस्सा
घर में घुसकर उसे कोई सामान नहीं चुराया, न ही शख्स को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उसने शख्स के जूतों को सूंघा. ये उस शख्स की फुट फेटिश का हिस्सा है. फुट फेटिश का अर्थ है कि किसी दूसरे के पैरों के प्रति आपत्तिजनक विचार होना. लोगों को पैरों या उनके जूतों को देखकर, उन्हें सूंघकर उत्तेजना महसूस होती है. उसने कोर्ट में कहा कि वो भी नहीं जानता कि उसके अंदर जूतों के प्रति ऐसी भावना क्यों है.