कुछ लोग होते हैं जो फिल्मों को बड़ा ही सीरियस ले लेते हैं और रील लाइफ को देखकर रियल लाइफ को भी वैसा ही समझ लेते हैं. इन लोगों के वीडियोज भी हम लोगों को काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी देखने को मिला है. जहां एक बंदे ने एक था टाइगर मूवी को सीरियस लेकर वो स्टंट कर दिखाया, जिसकी उम्मीद भी किसी ने कभी नहीं की थी. यही कारण है कि इस बंदे का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया.
आप सभी ने एक था टाइगर का वो वाला सीन तो जरूर देखा होगा जब सलमान ट्रेन के ऊपर दौड़ रहे होते हैं और उन्हें पता चलता है कि ये ट्रेन आगे भिड़ने वाली है, तो वो अपना कोट निकालकर लोहे के रॉड पर बांध देते हैं और उसे नीचे खींच देते हैं. इस प्रकिया के बाद ट्रेन को बिजली नहीं मिल पाती है और ट्रेन वहीं रुक जाती है. हालांकि ये तो एक फिल्मी सीन था, जिसे एक एक्टर द्वारा परफॉर्म करवाया गया, लेकिन इस सीन को एक शख्स ने सीरियस ले लिया और इसे रियल लाइफ में परफॉर्म करके दिखाया. जिसे देखने के बाद लोगों के होश ही उड़ गए.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन के ऊपर है और उसके आसपास दो लोग मौजूद है.इसी दौरान शख्स ट्रेन की रॉड को रस्से से खींचता है. जिससे ट्रेन की गति करेंट न मिलने की वजह से धीमी हो जाती है. फिलहाल ये वीडियो कहां का है इस बात की पुख्ता जानकारी हम लोगों के पास नहीं है. ये वीडियो पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी हो सकता है क्योंकि इस तरह की ट्रेन ना सिर्फ इंडिया में बल्कि इन देशों में भी चलती है.
वीडियो को इंस्टा पर indianrareclips नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इस लेवल का खतरनाक स्टंट व्यूज और लाइक के लिए कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई ये रियल लाइफ है ना की रील लाइफ इस लेवल का स्टंट करने की क्या जरूरत है.’ वहीं एक यूजर ने कहा- ये तो माउंटेन ड्यू का विज्ञापन लग रहा है, डर के आगे जीत है!