महाराष्ट्र के लातूर में 40 वर्षीय एक शख्स की हत्या और उसके बाद एक महिला की खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स की हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी. इस वारदात के कुछ समय बाद ही महिला जंगल में पेड़ से लटकी हुई पाई गई. पुलिस ने मृतक की हत्या के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक शरद इंगले लातूर जिले के करकट्टा ग्राम पंचायत के एक यूनिट में सुपरवाइजर का काम करता था. वहां उसका किसी महिला के साथ अवैध संबंध बन गया था. यही वजह है कि कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला करके उसकी जान ले ली. उस पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया. यहां तक कि अपराधियों ने उसका गला तक रेत दिया. इस हमले में बुरी तरह घायल होने की वजह से उसकी जान चली गई.
इस मामले में शरद इंगले की पत्नी की शिकायत के आधार पर मुरुड पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो एक्स्ट्र मैरिटल अफेयर की बात सामने आई. पुलिस अभी पांचों आरोपियों की भूमिका के बारे में जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि उनमें से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वो गांव के पास एक जंगल में पेड़ से झूलती हुई पाई गई.
पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं. पुलिस इन तमाम सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस केस की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. बहुत जल्द केस जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताते चलें कि फरवरी में लातूर जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. शहर के बाहरी इलाके में एक दुकान के बाहर एक शख्स का शव मिला था, जिसे पत्थर से कुचलकर मार डाला गया था. पुलिस का कहना था कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है. उसकी हत्या विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिंग रोड इलाके में की गई. मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे. उसे निर्दयता से मारा गया था.
——————————————————————————————————————