लड़की के भाई ने युवक को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, जानिए पूरी कहानी

 

Advertisement1

यूपी के बलिया में एक युवक को ज्वंलत पदार्थ से जला देने का मामला सामने आया है। घायल युवक की घटना लगभग 6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. वही पीड़ित परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी की मौत मंगलवार की देर रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.                

परिजनों का आरोप है कि हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी को बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने कॉल कर खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर मिलने के लिए बुलाया था. राजकुमार वहां पहुंचा, तभी हमलावरों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा था. यही नहीं, हमलावरों ने राजकुमार की मोबाइल छिनकर सारा डाटा डिलीट करने के बाद उसके चेहरे और शरीर को ज्वलन्त पदार्थ से जला दिया. पुलिस ने राजकुमार की दादी की तहरीर पर बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय व चार अज्ञात पर पर मुकदमा दर्ज किया है.  उधर, बुधवार की सुबह ही परिवार की महिलाएं मृत युवक की फोटो के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर रोते बिलखते इंसाफ की मांग करने लगी। युवक की मां सविता देवी, बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले पर एसपी ने बयान जारी कर बताया कि 4 सितंबर को थाना बांसडीह में शाम को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार नाम के एक व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और मुकदमा दर्ज कर लिया था. घटना को अंजाम देने वालो की छानबीन की जा रही थी, उस समय ज्वलनशील पदार्थ से घायल हुए राजकुमार को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था, डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया था और घायल इलाज कराने बाद वाराणसी से 8 सितंबर को वापस अपने घर आ गया, घर पर पुनः तबियत खराब होने पर घर वालों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, 09 सितंबर को थोड़ी तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें मऊ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में मृतक राजकुमार के परिजनों से पुलिस लगातार संपर्क में थी और यह जानने का प्रयास कर रही थी कि घटना की सत्यता क्या है, परिजनों से बात हुई थी तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि मृतक के पट्टीदारी में सुनीता देवी है उनका मायका मनियर थाना क्षेत्र में है, शायद उन्ही की छोटी बहन से मृतक की शादी की बात लगभग 4/6 माह से चल रही थी, इसी बीच शादी को लेकर दोनों परिवारों में कुछ डिफरेंस आ गया. मृतक राजकुमार के परिजनों का कहना था कि जिस लड़की की शादी होनी थी उसका भाई कहीं बाहर (भुवनेश्वर) रहता है उसने कॉल करके उसे कहीं चट्टी पर बुलाया था, कुछ बात करने के लिए मृतक राजकुमार वहां गया और इसके साथ यह घटना घटित हुई थी.

बताया सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए (भुवनेश्वर) रहने वाला लड़की का भाई जिससे बात हुई थी, उसकी तलाश की गई व बातचीत करने का प्रयास किया गया इसमें अन्य सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है और साक्ष्य व परिजनों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है. मृतक का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी और पैनल के साथ कराया जा रहा है ताकि मृत्यु का जो सही कारण है वह भी सामने आ सके. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर नामित व संदिग्धों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पूछताछ व उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement