Vayam Bharat

भीड़ में महिला को पीछे से टच कर रहा था शख्स, पुलिस ने वायरल कर दिया VIDEO और लिखा…

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो पब्लिक प्लेस या पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अपने घटिया इरादों का अंजाम देते हैं. ऐसी भीड़ में कभी किसी की जेब कटने की तो कभी महिलाओं को छेड़छाड़ की खबरें आती हैं. अधिकतर ऐसे लोग पकड़े नहीं जाते लेकिन मोबाइल का जमाना है तो कई बार लोग इनके वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और ये वायरल हो जाते हैं.

Advertisement

हाल में तो पुलिस ने ही ऐसा एक वीडियो शेयर किया. दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने अपने एक्स अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स भारी भीड़ के बीच आगे खड़ी महिला को गलत तरीके से छू रहा है. संभवत: उसे लग रहा है कि कोई उसे देख नहीं पा रहा लेकिन किसी ने उसे रिकॉर्ड कर लिया है.

वीडियो के कैप्शन में हैदराबाद पुलिस ने लिखा है- ‘सड़क, पब्लिक प्लेस या जहां कहीं भी आप दुर्व्यवहार कर रहे हैं वहां हमारी शी टीम आपको रिकॉर्ड कर रही है. खुद को जेल जाने से बचाए रखने के लिए एक ही रास्ता है कि अपने गंदी सोच को बदल लो.’ हालांकि शख्स पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.

 

पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और कई यूजर्स ने अपनी शिकायतें पोस्ट की. लोगों ने पुलिस से ये भी पूछा कि क्या उस शख्स के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? एक यूजर ने लिखा, ‘सर – व्यवहार को रिकॉर्ड करना समस्या का एक पहलू है लेकिन सजा ही असली समाधान है. कितनों को सजा दी गई यह असली समस्या है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कृपया अपराधियों की तस्वीरें सार्वजनिक करें और उन्हें शर्मसार करें.’ तीसरे यूजर ने कहा,’ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा काम सर. कृपया ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से दंडित करें.’

Advertisements