पंजाब के गुरदासपुर के कस्बा कलानौर के अंतर्गत गांव हरिमाबाद में बाढ़ के दौरान लोगों की सेवा करने गए 6 युवकों में से एक, विनय कुमार पुत्र नानक चंद निवासी कलानौर लापता हो गया था. कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. एनडीआरएफ और सेना की टीमों ने भी युवक को सभी जगह पर तलाशा लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. आज बाढ़ के करीब महीने बाद खेतों से पानी उतरा तो युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके माता-पिता को मौके पर बुलाया और युवक की पहचान की. युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.
स्थानीय निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक विनय कुमार (उर्फ विक्रम) अपने दोस्तों के साथ गांव हरिमाबाद में बाढ़ के पानी के दौरान लोगों की सेवा करने गया था. लेकिन अचानक वह लापता हो गया. एनडीआरएफ और सेना की टीमों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
पूरे गांव में शोक की लहर
गांव वालों ने बताया कि आज जब खेतों में पानी का स्तर कम हुआ तो किसी ने इस युवक का शव खेतों में देखा. जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान सेवा करते समय पानी में डूबने से इस युवक की मौत हो गई. शव मिलने के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है.
परिवार के लिए मदद की मांग
युवक का अंतिम संस्कार परिवार और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में किया गया. शहर निवासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि युवक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए क्योंकि यह परिवार बेहद गरीब है. मृतक युवक के पिता ड्राइवर का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस युवक ने बाढ़ के दौरान लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है. इसलिए सरकार को इस परिवार की मदद करनी चाहिए.