Vayam Bharat

जंगल में लकड़ी लेने गए शख्स को बाघ ने बनाया शिकार, मिले बिखरे हुए अंग

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाघ ने एक शख्स को मार डाला. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर अंतरा गांव के पास बिरहुलिया जंगल में हुई.

Advertisement

वन रेंज अधिकारी आरएन विश्वकर्मा ने बताया, जमुना बैगा (48) शनिवार सुबह जलाऊ लकड़ी लेने बिरहुलिया जंगल गया था और शाम तक घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. रविवार को जमुना के शरीर के अंग पचगांव-बिरहुलिया रोड के पास बिखरे मिले.

उन्होंने बताया कि इलाके में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. हमें दो दिन पहले इलाके में बाघ की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी और ग्रामीणों को जंगल में न जाने को कहा गया था.

बता दें कि करीब दो महीने पहले शहडोल से तेंदुए के हमले का एक वीडियो भी सामने आया था. दरअसल, शहर की पुरानी बस्ती के युवाओं का समूह शहर से 20 किलोमीटर दूर खितौली गांव के पास से गुजरने वाली सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था. तकरीबन 35 युवाओं के समूह में कुछ युवक नदी से सटे जंगल की तरफ चले गए. जहां उन्हें झाड़ियों से झांक रहा तेंदुआ उन्हें दिखाई दिया.

तेंदुए को देख वे लोग रोमांचित हो गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. यही नहीं, तेंदुए से संभावित खतरे को नजरअंदाज करते हुए कुछ युवक आगे बढ़ वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान ग्रुप में शामिल एक पुलिस ASI नितिन समदरिया ने हाथ में डंडा लेकर तेंदुए को ललकारा.

 

उकसाने पर तेंदुआ भड़का और झाड़ियों से तेज रफ्तार में निकल उसने एएसआई पर झपट्टा मार दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद बाकी युवकों के चिल्लाने पर तेंदुआ जैसे तैसे एएसआई को छोड़ भागा और जाते जाते दो अन्य लोगों भी घायल कर गया था.

Advertisements