महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के चिंचोली MIDC इलाके में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां स्थित तुलजाई असोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल कंपनी में शाम 4:15 बजे भीषण आग लग गई. आग लगते ही कंपनी के भीतर काम कर रहे 100 से अधिक मजदूर फंस गए, लेकिन स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की सतर्कता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
आग लगने के बाद कंपनी में तेज धमाका
प्रत्यक्षदर्शी महेश भोसले ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में धुएं का घना बादल छा गया और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कंपनी में कई बार तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी. कंपनी के आसपास कई नेशनल व इंटरनेशनल लेवल की अन्य कंपनियां भी स्थित हैं.
एहतियातन उनके कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया गया. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने इलाके को सील कर दिया और लोगों को कंपनी के पास जाने से रोक दिया. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं. आग किन कारणों से लगी, इसकी भी जांच की जा रही है.
वेल्डिंग का काम करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चिंचोली MIDC स्थित एक केमिकल कंपनी में शाम के समय ये आग लगी. कंपनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी चिंगारी निकलने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने कंपनी को अपनी चपेट में आ गई. शुरुआत में आग एक ही हिस्से में फैली, लेकिन कुछ देर बाद पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया.
आग और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. चूंकि यह एक केमिकल कंपनी है, इसलिए आग कुछ ही पलों में फैल गई. शुरुआती जानकारी में पता चला कि इस कंपनी में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं. कंपनी में 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी मजदूर बाहर आ गए.
फायर बिग्रेड की टीम बुझा रही आग
वहीं आग की भयावहता को देखते हुए लोगों को कंपनी के पास जाने से रोक दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी में जोरदार धमाके हुए, जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.