बिजनौर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सरसों तेल स्पेलर में सबकुछ जलकर राख

 

बिजनौर :  सब्जी मंडी के पास स्थित एक सरसों तेल स्पेलर में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे स्पेलर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है.

घटना के समय आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे स्पेलर को घेर लिया. आग की लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी शीशपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया. फायर इंजन की मदद से दो होज पाइप और होज रोल के जरिए आग को काबू करने का प्रयास किया गया। इस दौरान पानी खत्म होने पर नगर पालिका से पानी भरवाया गया, जिससे दमकल टीम को राहत मिली.

दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक स्पेलर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. स्पेलर के मालिक अजय अग्रवाल ने बताया कि इस भीषण आग से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसका विस्तृत आकलन किया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे से बचाव के लिए आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement