ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना गांव में स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और काले धुएं के गुबार से पूरा आसमान ढक गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह फैक्ट्री की वायरिंग में फाल्ट होना बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकलकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements