इटावा, उत्तरप्रदेश: जिले के बसरेहर क्षेत्र में दवाई के गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि इसमें तीन लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की तीन वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, बसरेहर क्षेत्र में एक मकान के अंदर दवाई स्टॉक था. रतन पोरवाल का बसरेहर में मेडिकल स्टोर संचालित है. जिसका स्टॉक घर में रखा हुआ था। आग लगने से यहां रह रहा परिवार आग चपेट में आ गया. आग में रतन पोरवाल बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं पत्नी और बेटी भी आग की चपेट में आ गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. आग से लाखों का सामान जल गया. लगभग 10 लाख का समान जलकर राख हो गया है.
घटना बुधवार रात 9 बजे की बताई जा रही है. बसरेहर ब्लॉक के पीली कोठी के पास स्थित रतन पोरवाल के मकान के बेसमेंट में अचानक से आग लगने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते आसपास के लोगों ने मकान से रतन पोरवाल (55) पत्नी सुधा पोरवाल(52) बच्ची वैश्वी (13) को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया.
घटना की जानकारी पर इटावा और सैफई फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घायलों को बसरेहर सीएचसी उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने रतन को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया. वहीं उनकी पत्नी सुधा और बच्ची को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया.