Uttar Pradesh: अमेठी में आज सुबह बड़ी घटना सामने आया जहां साथ शॉर्ट सर्किट से टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में भीषण आग लग गई,आग से 50 लाख रुपए से अधिक का मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पूरा मामला बाजार स्कूल थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां आज सुबह करीब 7:30 बजे राम बक्स ऑटो सेल्स टीवीएस शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण लाख लग गई।आग ने देखते ही देखते फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सत्य साइ ट्रेडर्स दुकान को भी चपेट में ले लिया, आग से दोनों तल पूरी तरह जल गए, आग की चपेट में आने से 50 लाख रुपए से अधिक का टीवीएस मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वही टीवीएस शोरूम के मालिक जगदीश पाल ने बताया कि आज से 50 लाख रुपए से अधिक की गाड़ियां जलकर खाक हो गई है आग से भारी नुकसान हुआ है.