राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव के बी 2 ब्लॉक स्थित एक मकान में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में यहां रहने वाले दो बुजुर्गों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने तीन फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे में बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया. इस हादसे में मृतकों की पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी 78 वर्षीय पत्नी शीला नागपाल के रूप में हुई है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग मकान की तीसरी मंजिल पर रखे घरेलू सामान में लगी थी. आशंका है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृत दंपत्ति का बेटा अमेरिका में रहता है. वहीं इनकी बेटी दिल्ली के ही पश्चिम बिहार में रहती है. घटना की जानकारी पुलिस ने दोनों को दे दी है. पुलिस के मुताबिक बेटे के अमेरिका जाने के बाद से यह बुजुर्ग दंपत्ति यहां अकेले रहते थे.
#WATCH | Delhi: Vinay Kumar, Fire Officer says, " The fire broke out at Safdarjung Enclave Airport, it was 'Udaan Bhawan' and there was work going on inside its basement. The fire broke out inside the battery room in the basement. It took 1-2 hours to douse the fire. There isn't… pic.twitter.com/eALN8D4xqK
— ANI (@ANI) December 18, 2024
हीटर चलाने से हुआ होगा शार्ट सर्किट
पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा थी. आशंका है कि ठंड से बचने के लिए ही इस बुजुर्ग दंपत्ति ने हीटर चलाया होगा. इस हीटर का लोड मकान की वायरिंग नहीं झेल पायी होगी और शायद इसी वजह से वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ होगा. फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वायरिंग में शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी घरेलू सामान पर गिरी है और इससे देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इस हालात में बुजुर्गों को घर से भागने तक का भी मौका नहीं मिला होगा.