सुपौल में ड्रोन की मदद से चलाया गया ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान, मिली ये उपलब्धि

सुपौल: जिले में मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत कुशहा में ड्रोन की मदद से शराब अड्डे का पता लगाकर छापेमारी की गई. इस दौरान मकई के खेतों में छुपाकर बनाए जा रहे शराब के अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया.

Advertisement

अभियान के तहत 4000 किलोग्राम जावा महुआ और 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई. मौके पर ही कच्चे जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया, ताकि इसे फिर से उपयोग में न लाया जा सके.

शराब माफियाओं द्वारा मकई के खेतों में गुप्त रूप से शराब निर्माण किया जा रहा था, जिसे पकड़ने के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लिया गया. ड्रोन की मदद से छुपे हुए ठिकानों का पता चला, जिसके बाद मद्य निषेध विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब निर्माण के अवैध अड्डों को ध्वस्त कर दिया. मद्य निषेध विभाग के अनुसार शराब निर्माणकर्ताओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिले में शराब तस्करी और अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन यह धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग लगातार सख्त निगरानी बनाए हुए हैं, ताकि शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

जिला प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है और कहा है कि कहीं भी अवैध शराब निर्माण या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके.

Advertisements