उदयपुर:- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली खेलो इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विनोद साहू को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विनोद साहू , 21 मार्च , शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे.
साहू पूर्व में भी वर्ष 2023 में दिल्ली में आयोजित हुई खेलो इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी अधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में साहू राजस्थान के एकमात्र पावरलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक केटेगरी वन है. जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक एवं चीफ जूरी की भूमिका अदा कर चुके हैं.
विनोद साहू को पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा अधिकृत इंडियन पैरा पावरलिफ्टिंग कमेटी द्वारा तकनीक अधिकारी नियुक्त करने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव डॉक्टर देवेंद्र साहू , अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, चंद्रेश सोनी, मिहिर सोनी, कमलेश शर्मा, गौरव साहू, राष्ट्रीय खिलाडी राहिल अहमद, संदीप सोनी, हिमांशु खोखावत सहित कई पदाधिकारियों एवं खिलाडियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.