कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित स्वास्थ्य, आबकारी, पुलिस, यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के कर्मचारी हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाएं। यातायात नियमों के उल्लंघन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध नियमानुसार लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने लर्निंग लाइसेंस निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और इसे सतत रूप से जारी रखने को कहा।
कलेक्टर ने गांवों, हाट बाजारों, स्कूलों कॉलेजों और अन्य जगहों में यातायात के प्रति जागरुकता प्रसार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले सड़क सुरक्षा मितानों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में किए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हांकित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, जो मोडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुआ आयोजित

Advertisement1
Advertisements