Uttar Pradesh: अमेठी में आज दोपहर भैंस चराने गए अधेड़ पर जंगली जानवरो के झुंड ने हमला कर दिया. जंगली जानवरों के हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को परिजन इलाज के लिए अमेठी सीएससी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, हमला करने वाले जानवरों को ग्रामीण जंगली सूअर या फिर भेड़िया बता रहे हैं. अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी टीकर माफी के पास का है, जहां टीकरमाफी गांव के रहने वाले 49 वर्षीय जयराम प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति आज दोपहर करीब तीन बजे पुलिस चौकी के पास बने प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित तलिया बाग में भैंस करने गए थे. इसी दौरान अचानक जयराम पर जंगली जानवरों के झुंड ने हमला कर दिया. जयराम की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी गई. गंभीर रूप से घायल जयराम को परिजन अमेठी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जयराम की मौत सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फिलहाल किस जंगली जानवर के झुंड ने जयराम पर हमला किया था इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है. ग्रामीण जंगली सूअरों या फिर हमला करने वाले जानवर को भेड़िये का झुंड बता रहे हैं.