मामूली कहासुनी ने लिया गंभीर रूप, लात-घूंसों से हुई मारपीट…CCTV में कैद हुई वारदात

झुंझुनूं: जिले के मलसीसर कस्बे में सोमवार को एक मामूली कहासुनी ने अचानक गंभीर रूप ले लिया. गांव की एक दुकान के बाहर हुई इस घटना में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. झगड़े में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

घटना वार्ड नंबर 28 निवासी कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम के साथ हुई, जो रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था. उसी समय कुछ छोटे बच्चे आपस में झगड़ रहे थे. कल्फान ने बच्चों को गाली देते हुए लड़ाई करने से मना किया. इसी बीच कुछ युवक वहां पहुंचे और कल्फान से बहस करने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया.

मारपीट में कल्फान को बुरी तरह पीटा गया और वह लहूलुहान हो गया. परिजनों ने तुरंत उसे बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

घटना के बाद दोनों पक्षों ने मलसीसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है और उसी के आधार पर मामले की जांच कर रही है. फुटेज में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है.

Advertisements
Advertisement