जबलपुर में मामूली विवाद बना खूनी खेल, मामा-भांजे पर चाकू से हमला, हालत नाजुक

मध्य प्रदेश : जबलपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मामा और भांजे पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दोनों को घायल कर दिया गया, घटना में घायल हुए मामा भांजे को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जहां मामा भांजे की हालत नाजुक बताई जा रही है,यहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

 

मेडिकल अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मामा आकाश चौधरी आईटीआई चुंगी थाना मोढ़ाताल का निवासी है जो अपनी बहन को छोड़ने के लिए छेडीताल दुगगहिए मोहल्ला निबसी है,जो बहन को लेकर आया हुआ था. तभी मामूली बात को लेकर मोहल्ले के ही रहने वाले निशांत शर्मा दीपक विश्वकर्मा के साथ अन्य साथियों के द्वारा चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया इस घटना में अमन चौधरी, नहीं मामा का नाम आकाश चौधरी बताया जा रहा है जहां दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
कोतवाली थाना पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष के लोगों को चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिने इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस ने आरोपियों के विरोध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है,
जबलपुर शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटनाओं से अब पूरे क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल है इन चाकू बाजी की घटनाओं से यही अंजना लगाया जा सकता है पुलिस का खोफ़ बदमाशों में खत्म हो गया है, जहां पुलिस की गस्त और पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं होली के त्यौहार पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी सभी थाना क्षेत्र में घूमती भी नजर नहीं आती है, जबलपुर में लगातार हो रही वारदात का जिम्मेदार जबलपुर पुलिस है,
Advertisements