-Ad-

ट्रेन पर चढ़कर Reel बना रहा था नाबालिग, हाई पावर वाले केबिल की चपेट में आने से झुलसा

इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में अक्सर लोगों को बेवकूफी करते देखा जाता है. कभी लोग खुद की जान रिस्क में डाल लेते हैं तो कभी दूसरे की. ऐसे मामलों में कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. हाल में नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertizement

यहां के नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे के ऊपर सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश करते समय बिजली का झटका लगने से 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई. वाशी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि नवी मुंबई के बेलापुर निवासी आरव श्रीवास्तव नाम का यह लड़का 6 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन गया था. अधिकारी ने कहा, ‘वह कचरे से लदी एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ गया और रील बनाने लगा.’

उन्होंने बताया कि डिब्बे के ऊपर चढ़ते समय लड़के का हाथ ऊपर से गुजर रहे हाई पावर वाले केबिल के संपर्क में आ गया और उसे बिजली का तेज झटका लगा, जिससे वह नीचे गिर गया. अधिकारी ने बताया कि लड़के के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोटें आईं और वह 60 प्रतिशत तक जल गया. उंद्रे ने बताया कि उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

हालत गंभीर होने पर उसे ऐरोली के बर्न्स अस्पताल ले जाया गया, जहा उसने छह दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया और शनिवार रात उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

Advertisements