मध्यप्रदेश के इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. क्षेत्र में नर्सरी स्कूल में दो शिक्षकों को एक बदमाश ने बंधक बनाकर छेड़छाड़ की. ऐस में मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी स्कूल में मजदूरी करने आया था. आरोपी ने शिक्षिकाओं को अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र के पलसीकर कॉलोनी का है. कॉलोनी में स्थित वेदांत प्री नर्सरी स्कूल के होने वाले एनुअल फंक्शन के लिए संदीप शर्मा नामक मजदूर को हायर किया गया था. ऐसे में जब स्कूल स्कूल छूट गया तब वहां की शिक्षिकाओं अकेली थीं. इसी दौरान संदीप शर्मा ने उनके साथ छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से उन्हें छुआ भी.
आरोपी को कर लिया है गिरफ्तार
शिक्षिकाएं जब परिजन को कॉल करने लगी तो उन्हें आरोपी संदीप ने जान से मारने की धमकी भी दी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शिक्षिकाओं को कुछ देर तक बंधक भी बना कर रखा. हालंकि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर आरोपी संदीप शर्मा की जमकर धुनाई की गई. साथ ही उसे थाने लेकर पहुंची. शिक्षिकाओं की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मेडिकल कराकर होगी पूछताछ
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की भी हालत में था. पुलिस अब उसका मेडिकल कराकर उससे पूछताछ करेगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में स्कूल पहुंचा था. आरोपी ने अभी तक पूछताछ में बताया कि टीचरों को अकेला देखकर उनके मन में गलत ख्याल आने लगे और वह टीचरों को परेशान करने लगा.