रश्मिका मंदाना एनिमल लवर हैं. इस बात का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. वो अक्सर एनिमल्स के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. कभी प्यारी सी कैट के साथ मस्ती करते, तो कभी पेट डॉग्स के साथ वो फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनके पेट डॉग मैक्सी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग मैक्सी के साथ फोटो शेयर करते हुए दुख जाहिर किया. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस मेरे छोटे और सबसे अच्छे लड़के हम तुम्हें बहुत याद करेंगे.” एनिमल डे हो या चिल्ड्रन्स डे रश्मिका अक्सर अपने पेट डॉग्स और कैट्स की फोटो शेयर करती रहती हैं. अप्रैल में उन्होंने कई एनिमल्स के साथ एक बहुत प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रश्मिका मंदाना वर्कफ्रंट
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. पिछली बार वो रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब वो जल्द ही राहुल रविंद्र की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में दिखाई देंगी. उनकी ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद उनकी और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है.
6 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2
‘पुष्पा 2’ पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर इसकी डेट को पोस्टपोन कर दिया गया और अब ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के गाने पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला. उनकी फिल्म एक साथ 6 भाषाओं में रिलीज होगी. इसके बाद दिसंबर में ही उनकी धनुष के साथ ‘कुबेरा’ भी आएगी. वो सलमान खान के साथ अगले साल ‘सिकंदर’ में भी दिखाई देंगी. इसमें वो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.