बरेली : फतेहगंज पूर्वी में रेलवे स्टेशन पर चलती बाइक में आग लगने से अफरा आफरी मच गई.बाइक सवार मनोज कश्यप ने कूदकर जान बचाई. मोहल्ला उत्तम गंज निवासी मनोज कश्यप टिसुआ की प्लाईवुड फैक्ट्री मजदूरी करने आते हैं. वह पंद्रह मिनट पहले फैक्ट्री से लौट कर आए थे ,स्टेशन रोड पर कुछ कार्य से जा रहे थे तभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पहले उनकी बाइक में अचानक आग लग गई.
मनोज ने पास मे लगे सरकारी नल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया तभी कुछ लोगों युवक की मदद को पहुंचे,सभी लोगो ने जबतक बाइक मे लगी आग को बुझाया तबतक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.लोगो का कहना था कि समय से बाइक सवार युवक ने कूदकर जान बचाई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था.
।
Advertisements