बरेली जनपद में बीती रात एक एक हादसा हो गया जिसमे चलती कार में अचानक से आग लग गई अंदर बैठी सवारियों की आग को देख चीख निकल गई, ड्राइवर की सूझबूझ से कार में सवार सभी लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान कार आग से जलकर पूरी तरह खाक हो गई.
तहसील आंवला में भमोरा थाना क्षेत्र में एक कार में अचानक आग लग गई घटना बदायूं हाईवे पर शुक्रवार की करीब एक बजे के आसपास की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बदायूं निवासी अंकुर गुप्ता की कार में यात्री सवार थे वह बरेली से बदायूं की ओर जा रहे थे सिरोही गांव के पास कार में अचानक आग लग गई चालक दुर्गेश गुप्ता और यात्रियों ने तत्काल कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.
सिरोही निवासी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि उनके बहनोई अंकुर गुप्ता यात्री बुकिंग सेवा चलाते हैं वह बरेली से यात्रियों को लेकर लौट रहे थे अचानक से कार मे आग लग गई आग लगने से कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है,बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी होगी वही लोगो का कहना है कि ड्राइवर की सूझबूझ के चलते कार में सवार सभी लोगो को जान बच गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था.