चलती स्कूटी बनी आग का गोला, लड़कियों ने कूदकर बचाई जान…

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में विलोपी मैदान के पास एक एक्टिवा स्कूटी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते स्कूटी धूं-धूंकर जलने लगी. इस दौरान स्कूटी सवार दो लड़कियों ने स्कूटी से कूदकर किसी तरह जान बचा ली. मौके पर खड़े लोगों ने इस भयानक घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि दो लड़कियां स्कूटी से कहीं जा रही थी तभी विलोपी मैदान के पास उनकी स्कूटी से आग निकलने लगी.समय रहते लड़कियां ये समझ गई. वह तुरंत ही स्कूटी से कूद देखते ही दोनों लड़कियों ने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचा ली और स्कूटी में भीषण आग लग गई. तभी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को और फायर ब्रिगेड इसकी जानकारी दी.

बीच सड़क पर स्कूटी के जलने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया जा सका.

बता दें कि बीते दिनों कभी चलती स्कूटी तो कभी चार्जिंग में लगी इलैक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने की घटना सामने आई हैं. बीते साल दिल्ली के कृष्णा नगर में इलैक्ट्रिक टू व्हीलर में आग लगने से पूरी एक इमारत आग की चपेट में आ गई. यहां कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ओनर अपने वाहन को चार्जिंग पर लगाकर चला गया था. पहले उसमें आग लग गई और उसके बाद इलेक्ट्रिक मीटर में लगी और बढ़ते-बढ़ते आग ने बिल्डिंग के तीनों फ्लोर को अपनी जद में ले लिया. जिस चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, उसके बेसमेंट में 11 बाइकें खड़ी थीं और आग सबसे पहले बाइकों में ही लगी थी, जो पहली मंजिल पर पहुंची और फिर ऊपरी मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया. जिससे घुटन होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisements