Video: चलते टैंकर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश : यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग 2 पर चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे मार्ग 2 पर दोपहर अचानक एक टैकंर में आग लग गई मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो टैंकर में पेट्रोल से भरा हुआ था.

 

 

जो धू धू कर जलने लगा टैंकर चालक ने अपनी कूद कर जान बचाकर मौके से भाग खड़ा हुआ. सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए तथा एक रूट का आवागमन बंद करने ने के साथ-साथ आसपास के लोगों के घर खाली करा दिया.

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की टैंकर प्रयागराज की ओर जा रहा था आग लगने की वजह प्रथम दृष्ट्या में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement