दूध बेचकर लौट रहे युवक पर कातिलाना हमला, अमेठी में प्रधान समेत 6 पर केस दर्ज

अमेठी :पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप घायल कर दिया.घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement

पूरा मामला अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के पूरे जहान का पुरवा मजरे मंगरा निवासी मो. इफजान दूध देकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सड़क किनारे खड़ा करके वह एक परिचित से बातचीत करने लगा. तभी कार से पहुंचे उसके विपक्षी लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मो. इफजान की बाइक को धकेल कर उस पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया.

इफजान की चीख पुकार सुनकर पंहुचे उसके परिजनों को भी मारा पीटा.जिसमें 38 वर्षीय मो. अमीर पुत्र मो.अहमद, 22 वर्षीय मो. परवेज पुत्र मो. अख्तर व मो. इफजान को गंभीर चोटें आयी। इलाज के लिए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया. जहां पर डाक्टर ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.इफजान के भाई शमीर की तहरीर पर रामगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान इमरान सहित चार नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.प्रभारी निरीक्षक रामगंज अजयेन्द्र पटेल ने बताया केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements