तीन बच्चों के मुस्लिम पिता ने छिपाई पहचान, हिंदू युवती से कर ली शादी, फिर तीन साल बाद जो हुआ…

साहब! मुझे बचा लो. नहीं तो मेरा पति मुझे जान से मार डालेगा… ये शब्द हैं उस हिंदू युवती के, जिसने अपने ही पति पर धोखाधड़ी और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मुरादाबाद की इस युवती ने बताया कि तीन साल पहले राज नामक युवक से उसकी दोस्ती फिर शादी हुई. लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला कि राज तो मुस्लिम है. उसने खुद को हिंदू बातकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया था. यही नहीं, उसकी एक और बीवी एवं तीन बच्चे भी हैं.

Advertisement

पीड़िता का ये भी कहना है कि इकरार उसका 3 बार गर्भपात भी करवा चुका है. अब इकरार उसके साथ मारपीट कर रहा है और दहेज भी मांग रहा है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इकरार समेत उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

राज बनकर की रूबी की जिंदगी बर्बाद

मझोला थाना क्षेत्र की रूबी ने इकरार पर हिंदू बनकर शादी करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि इकरार ने अपना नाम पहले राज बताया था और हिंदू बताकर शादी की थी. पीड़िता ने एफआईआर में गर्भपात, मारपीट और रुपयों की मांग के भी आरोप लगाए हैं.

3 बच्चों का पिता निकला इकरार

पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वह शादी से 1 साल पहले से राज यानी इकरार को जानती थी. इकरार ने अपनी पहचान छिपाई थी और अपना नाम राज और खुद को हिंदू बताया था. शादी के 2 सालों बाद उसे पता चला कि राज का नाम इकरांर है और वह मुस्लिम है.

इकरार का परिवार भी धमका रहा

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 28 फरवरी 2022 को हुई थी. बाद में पता चला कि इकरार पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. पीड़िता का कहना है कि अब इकरार का परिवार लगाकार धमका रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. वो लोग दहेज मांग रहे हैं और घर आकर भी प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने इकरार, उसके पिता इसरार और मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements