हिंदू युवती को ले गया मुस्लिम युवक, गुस्‍साई भीड़ ने घर व दुकानों में लगाई आग, विधायक, एसपी भी घायल

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू युवती को ले जाए जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। सानौधा गांव में शनिवार सुबह इकट्ठा हुई लोगों की आक्रोशित भीड़ ने आरोपित युवक के घर और दुकानों में तोड़फोड़ करके आग लगा दी। रोकने की कोशिश कर रही पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। इसमें पुलिस अधीक्षक सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। क्षेत्रीय विधायक को भी चोट लगी। 18 वर्षीय हिंदू युवती की रविवार को शादी थी, लेकिन शुक्रवार से उसका पता नहीं लगा। स्वजनों को जानकारी मिली कि गांव का अनश खान युवती को ले गया है।

Advertisement
  • स्वजन ने सानौधा थाने में शिकायत करते हुए अपहरण का मामला दर्ज करने और शादी के दिन तक युवती को बरामद करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज कर ली।
  • युवती के बरामद न होने से लोगों में गुस्सा भड़क गया। शनिवार को सुबह सानौधा गांव में पटेल समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाई।
  • इसमें आसपास के तमाम गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। वे सभी गांव में स्थित आरोपित युवक की दुकान और मकानों के पास पहुंच गए और तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।
  • गांव के किले के सामने ही आरोपित अनीश की मोबाइल, कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान सहित अन्य चार दुकानों और तीन चार मकानों को आग के हवाले कर दिया।
  • भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। कई घंटे बनी अफरातफरी के बाद गांव में शांति कायम हो सकी।
  • कई थानों की पुलिस, रिजर्व फोर्स के साथ कलेक्टर सहित आला अधिकारी गांव पहुंचे। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है।
  • आरोपित युवक के घर वाले गांव से भाग गए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल का कहना है कि गांव में शांति है, युवती की तलाश की जा रही है।

 

Advertisements