पन्ना के इस तालाब में मिला रहस्यमयी शव, युवक का एक कान गायब, शरीर पर गहरे घाव

मध्यप्रदेश : पन्ना जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। शहर के लोकपाल सागर तालाब में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला.शव को सबसे पहले तालाब के पास शौच करने गए कुछ लोगों ने देखा.उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.

मृतक की पहचान रोशन आदिवासी उर्फ डब्बू (28 वर्ष) के रूप में हुई है.रोशन पन्ना के रानीगंज का रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.परिजनों के मुताबिक रोशन दो दिन से घर से लापता था.उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मामा लक्ष्मण आदिवासी ने पन्ना कोतवाली में दर्ज कराई थी.

घटना की सूचना मिलने पर एएसआई सुभाष चंद्र लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला.पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव लगभग दो दिन पुराना है.पानी में पड़े रहने और मछलियों द्वारा नोचने से शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी.मृतक का एक कान पूरी तरह से गायब है, वहीं गले और शरीर के कुछ हिस्सों पर गहरे घाव जैसे निशान मिले हैं.

शव की हालत देखकर यह आशंका और गहरा गई है कि रोशन की मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई.मृतक के गले का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण यह सवाल उठ रहा है कि कहीं युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका तो नहीं गया.हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

इस घटना से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है.लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.परिजन भी युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं.मृतक के मामा लक्ष्मण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोशन सीधा-सादा युवक था, उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.लेकिन दो दिन पहले अचानक उसका लापता होना और अब इस तरह तालाब से शव मिलना बेहद संदिग्ध है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से पड़ताल की जा रही है.तालाब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी और उन लोगों से पूछताछ की जाएगी जिन्होंने रोशन को आखिरी बार देखा था.

यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है.अब सभी की निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा था, आत्महत्या या फिर एक सुनियोजित हत्या.

Advertisements
Advertisement