Vayam Bharat

श्मशान घाट के पास नीले कपड़े में मिली रहस्यमय चीज, देखते ही मचा हड़कंप, पुलिस को बुलाना पड़ा..

हिमाचल प्रदेश के सोलन से में कलयुगी माता-पिता की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया है. यहां हाड़ कंपाती ठंड में किसी ने श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के बाहर अपनी नवजात बच्ची को छोड़ दिया. बच्ची इतनी ठंड में नीले रंग के पतले से कपड़े में ढकी हुई थी. जब बच्ची की आवाज पास से गुजर रहे लोगों ने सुनी तो तुरंत वो वहां आ गए. कपड़े को खोलकर देखा तो गांव वालों के होश उड़ गए.

Advertisement

गांव वालों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. देखा कि बच्ची की सांसें अभी चल रही हैं. इसलिए वो तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहंचे. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू कर दी है.

मामला सोलन जिला के कंडाघाट इलाके का है. यहां रविवार की सुबह फोरलेन सड़क निर्माण में लगे एक श्रमिक ने श्मशानघाट के पास एक नवजात के रोने की आवाज सुनी. श्रमिक ने इसकी सूचना पास के निवासी इंद्र सिंह को दी. दोनों फिर श्मशान घाट के पास पहुंचे जहां से रोने की आवाज आ रही थी. वहां उन्होंने प्रवेश द्वार के पास नीले कपड़े में कुछ लिपटा देखा. आवाज भी वहीं से आ रही थी. जैसे ही उन्होंने कपड़े को खोला तो पाया कि एक नवजात बच्ची उसमें लिपटी हुई है. ठंड के कारण बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी.

बच्ची का इलाज जारी

उन्होंने तुरंत बच्ची को पहले पास के ढाबे में रखवाया. फिर वो दोनों पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां पुलिस को पूरी बात बताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की नब्ज जांची तो पाया कि उसकी सांसें चल रही हैं. इसलिए तुरंत बच्ची को सोलन के जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां बच्ची का इलाज जारी है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लोगों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है. बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. ऐसी हरकत करने वाले को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

Advertisements