समस्तीपुर में शिक्षा का नया अध्याय, इस स्कूल ने किया ऐसा, हर कोई कर रहा है तारीफ

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित पी.सी. हाई स्कूल, पटसा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसे प्राप्त कर छात्रों में उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने अपने परीक्षा परिणाम प्राप्त किए.

Advertisement

विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने घोषणा की कि प्रत्येक कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा, उन छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनकी शैक्षणिक स्थिति कमजोर थी लेकिन उन्होंने साल भर में बेहतर प्रदर्शन किया.

उन्होंने यह भी बताया कि नए सत्र की शुरुआत 3 अप्रैल से होगी. इस अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ बच्चों की शिक्षा और भविष्य से जुड़े अपने सुझाव साझा किए. वहीं, शिक्षकों ने भी छात्रों की प्रगति और सुधार को लेकर अपने विचार रखे.

इस संगोष्ठी में विद्यालय के प्रचार संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार, श्याम सुंदर मुखिया, प्रणव कुमार, अमरजीत कुमार, रणधीर कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Advertisements