मऊगंज : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने की दिशा में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि जिले की पिपराही, खटखरी, भीर और हाटा पुलिस चौकियों को अब थानों में बदला जाएगा.इसके साथ ही सीतापुर, बहेराडाबर, जड़कुड, पहाड़ी और बहुती में नई पुलिस चौकियों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसपी सोनी ने यह भी जानकारी दी कि जिले में पुलिस बल की ताकत बढ़ाने के लिए विशेष सशस्त्र बल (एसएफ) की दो बटालियन की भी मांग की गई है.जिला बनने के बाद मऊगंज में शिखा कांड, पुलिस पिटाई कांड, देवरा महादेवन दंगा कांड और गडरा कांड जैसी घटनाओं ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने को मजबूर किया.इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने मऊगंज में नए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति की थी.
इस बीच, मुख्यमंत्री मोहन यादव मई के अंतिम सप्ताह में देवतालाब क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे इस दौरान पुलिस थानों, चौकियों और एसएफ बटालियन सहित कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं.स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि इन कदमों से मऊगंज जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मजबूती आएगी.