राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार से युवक की लाश फेंक दी गई। यह सनसनीखेज घटना थाना के पीछे बन रही नई सड़क पर हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान कर कार मालिक सहित एक युवती और दो युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक युवक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसके हाथ पर उसका नाम गुदा हुआ मिला।
चलती कार से फेंकी गई लाश
घटना की सूचना मिलते ही कबीर नगर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई है। जांच में सामने आया कि जिस वक्त लाश फेंकी गई, उस समय कार में मृतक मंदीप के साथ एक युवती और दो युवक मौजूद थे। कार क्रेटा मॉडल की बताई जा रही है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
युवती सेक्स वर्कर, नशे की लत का पुराना रिकॉर्ड
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कार में मौजूद युवती सेक्स वर्कर है और वह आदतन नशेड़ी है। शुरुआती पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि कार के अंदर सभी लोग नशे का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान मंदीप ने ड्रग की अधिक मात्रा ले ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी डर गए और अस्पताल ले जाने की बजाय शव को सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए।
नशे की हालत में मिले तीनों आरोपी
हिरासत में लिए गए तीनों कार मालिक, एक अन्य युवक और युवती नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि इन्होंने किस प्रकार का नशा किया था।
कबीर नगर-टाटीबंध इलाका बना नशे का गढ़
कबीर नगर और टाटीबंध इलाके में सिंथेटिक ड्रग्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एमडीएमए, हेरोइन, चिट्टा जैसे खतरनाक ड्रग्स यहां पंजाब के रास्ते पहुंचाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की सप्लाई में ट्रक ड्राइवरों की बड़ी भूमिका है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सघन कार्रवाई की बात कही है।