अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के एक कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, लॉजिस्टिक्स कंपनी APSEZ ने भारत के प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट पर रविवार को सबसे बड़े कंटेनर जहाज को डॉक किया गया और इसके साथ ही 26 मई को अडानी की कंपनी ने रिकॉर्ड बना दिया. जहाज MSC अन्ना क्षमता के हिसाब से किसी भारतीय बंदरगाह पर आया अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है.
26 मई का दिन भारत की मरीन एंड पोर्ट इंडस्ट्री के लिए बेहद अहम रहा. गौतम अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर MSC Anna जहाज ने अपना लंगर डाला, जो अब तक सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है. इसकी लंबाई 399.98 मीटर है, जो करीब 4 फुटबॉल मैदानों की लंबाई के बराबर है. इसके अलावा इस कंटेनर जहाज की क्षमता की बात करें तो ये 19,200 टीईयू है. इस क्षमता वाला ये पहला कंटेनर जहाज है, जो किसी भारतीय पोर्ट पर डॉक किया गया है.
Our Crown jewel Mundra Port welcomed MSC Anna, the largest container ship ever to dock at an Indian port. At 399.98m and a capacity of 19,200 TEUs, it highlights Mundra's unmatched capabilities and a testimony to our nation-building efforts. https://t.co/moazs5Wmnx
— Karan Adani (@AdaniKaran) May 26, 2024
यहां सबसे खास बात ये है कि MSC Anna का अराइवल ड्राफ्ट 16.3 मीटर है और इसे भारत में सिर्फ अडानी पोर्ट्स के मुंद्रा बंदरगाह पर ही खड़ा किया जा सकता है, क्योंकि देश में दूसरे किसी बंदरगाह पर इतने गहरे-ड्राफ्ट जहाज को खड़ा करने की क्षमता नहीं है. इसके ठहरने के दौरान अपेक्षित एक्सचेंज 12,500 टीईयू है, जो बड़े पैमाने पर कार्गो को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने की मुंद्रा पोर्ट की क्षमता को रेखांकित करता है.
जहाज MSC अन्ना के मुंद्रा पोर्ट पर लंगर डालने को देश के समुद्री उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा सकता है. इससे पहले जुलाई 2023 में अडानी पोर्ट्स, मुंद्रा ने दुनिया के सबसे लंबे कंटेनर जहाजों में से एक एमवी एमएससी हैम्बर्ग को लंगर डालने की सुविधा देकर एक रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी कुल लंबाई 399 मीटर और क्षमता 16,652 टीईयू थी. वहीं अब एमएससी अन्ना को डॉक कर पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गौरतलब है, 35,000 एकड़ में फैला मुंद्रा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह है, जो गहरे बहाव और सभी मौसमों की क्षमताओं से लैस है.
Adani Port की इस उपबल्धि पर कंपनी के सीईओ करण अडानी ने इस उपलब्धि को लेकर अपने ट्विटर (X) अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए कहा है कि हमारे क्राउन ज्वेल मुंद्रा पोर्ट ने एमएससी अन्ना का स्वागत किया, जो किसी भारतीय बंदरगाह पर अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है. 399.98 मीटर और 19,200 टीईयू की क्षमता पर, यह मुंद्रा की बेजोड़ क्षमताओं को उजागर करता है और हमारे राष्ट्र-निर्माण प्रयासों का प्रमाण है.