साइबर ठगी का नया जाल: ठग ने भेजा फोटो, कहा ‘पहचान कौन?’ – क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े रुपये !

जबलपुर शहर के स्नेह नगर में स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार से ऑनलाइन ठगी का अनूठा मामला सामने आया है। प्रदीप शुक्रवार को सुबह आठ बजे फोन नंबर 9827832213 से उनके मोबाइल पर काल आया।

Advertisement

फोन करने वाले बोला कि एक फोटो भेजा है। उसके डाउनलोड करके देखिए कि पहचानते है क्या? उन्होंने फोटो डाउनलोड किया तो एक वृद्ध व्यक्ति का फोटो था। वे उसे नहीं पहचानते थे। इसलिए बाद में फोन आने पर उस कॉल को रिसीव नहीं किया।

एक रुपये अकाउंट में आए, फिर चले गए सारे रुपये

लगातार फोन आने पर दोपहर में एक बार फोन रिसीव कर लिया। वृद्ध को नहीं पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया। उसके तुरंत बैंक से फोन पर तीन मैसेज आए। इसमें एक रुपये खाते में आने और फिर एक लाख और एक लाख 10 हजार रुपये कटने की सूचना थी।

व्यापारी द्वारा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया था। इस पर बैंक पहुंचा तो संदिग्ध खाते में रुपये जाने का पता चला। व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत की है।

हैदराबाद में एटीएम से रुपये निकाला

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए व्यापारी का खोवा मंडी स्थित कैनरा बैंक में खाता है। वे नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं। ठग ने मोबाइल हैक करके उनके बैंक से नेट बैंकिंग कर लिया। राशि को हैदराबाद के एक बैंक खाता में स्थानांतिरत करते हुए ठगी गई राशि को वहां एटीएम से प्राप्त कर लिया।

कॉलोनाइजर आदर्श अग्रवाल का एक और फर्जीवाड़ा, एफआईआर

चैतन्य प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स के संचालक आदर्श अग्रवाल का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। उसने एक कालोनी का ले आउट पास कराने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसीपी) में गलत जानकारी दी थी। धोखाधड़ी करते हुए कॉलोनी का नक्शा पास करा लिया।

मामले में न्यायालय के निर्देश पर आरोपित आदर्श अग्रवाल के विरुद्ध गोराबाजार थाना में एफआईआर पंजीबद्ध की गई है। धोखाधड़ी के मामले में चैतन्य प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स में साझेदार सचिन उपाध्याय को भी आरोपित बनाया गया है। जमीनों के क्रय-विक्रय में धोखाधड़ी के एक मामले में आदर्श अग्रवाल के विरुद्ध पूर्व में भी ओमती थाना में मामला पंजीबद्ध हो चुका है।

 

Advertisements